बस एक घूंट

नीले थे तमाम कतरे खून के
कतई नीला था रगों में दौड़ता हुआ लहू
जैसे मारे खौफ के
स्याह साबित हो रहा हो खून का वजूद
जैसे तैयार हो गया हो तरल
किसी की छत पर गिरे आसमान का
जैसे हर नब्ज के साथ
सौ उम्मीदों को एक उदासी ने डंसा हो
जैसे तुम्हारी यादों की बनी स्याही
पीली पड़ी हथेलियों पर उतरी हो
जैसे अमावस की रात का अंधेरा
नीली जोश के सात रात पर मर मिट गया हो
वाकई,
चटख नीला था रगों में आवारा फिरता खून
तब तक,
जब तक तुम मुझे नहीं मिले थे
अब तक,
हमारी सफेद आंखों का नीला पानी
एक दूसरे की आंखों में मिल चुका है
रोष के मारे
लाल हो चुकी हैं हमारी आंखें
कि भला-
कोई ऐसा भी बे-वफा होता है
जैसी ये जिंदगी है?
अब जबकि
दोनों की आंखों में
बह रहा है ये सुर्ख लाल पानी
रगों में उतरने लगा है
आंसू जैसी उमाड़ वाला बेकाबू पानी
आओ,
पी लेते हैं सिर्फ एक घूंट
अपना नीलापन बहा चुके इस लाल पानी की
टिप्पणियाँ
आओ,
पी लेते हैं सिर्फ एक घूंट
अपना नीलापन बहा चुका ये लाल पानी
-बहुत बढ़िया.