'पीली पड़ चुकी डायरी के पन्ने'- 2

तुम्हे खरीदा ऐसा था जैसे पा लिया हो
अपनी तरह से लीक तोड़ रहा था तुम्हारा हरा रंग
मलमल की तरह चुभा करती थी तुम
अपनी ढेर साली काली बहनों की आंखों में
तुम इकलौती थी इतनी हरी भरी
तुम्हारे साथ मैंने पहली बार जाना
अपने कदमों की रफ्तार इतनी भी तेज हो सकती है
कि मोटरवालों को भी पीछे छोड़ सकूं
तुम्हे चाहिए होते थे बस सधे हुए हाथ
और थोड़ी सी पतली सी सड़क
मुझे अच्छी लगती थी
तुम्हारी इतनी कम अपेक्षाएं
मैं सीख चुका था हैंडिल संभालना
तुम्हारे आने से पहले ही
उस बनिये की सायकिल भगा-भगा कर
जो दलान पर थूक पीस रहा होता था
पिता से चावल गेहूं के मोल-भाव करते हुए
कितनी ललक से भरा हुआ था
उस दिन जब तुम आने वाली थी.
मुझे हालांकि अच्छा लगा था उस दूकानदार का मजाक
जिसने तुम्हारे पीछे करियर सेट करते हुए
उड़ेल दिया था मेरी अधीरता पर बाल्टी भर पानी
'रुक जाओ यार उतावले तो ऐसे हो रहे हो
जैसे सायकिल पर चढ़े ही नहीं आज तक.
तुम्हें शायद बुरा लगा था
तभी मेरी जल्दीबाजियों को ढोती रही
तुम बिना कुछ कहे
जो नए सिरे से पैदा होने लगी थी तुम्हारे आने के साथ
मेरी थकान को अपने पहियो में लपेटती रही तुम चुपचाप
मैं अब तुम्हारे साथ दौड़ने लगा था
तुम मारे खुशी के चमक उठती थी
जब मैं मल रहा होता था तुम्हारे बदन पर नारियल का तेल
तुम कभी कभार चिढ़ भी जाती थी
जब मुझे तकलीफ सी होती थी
तु्म्हें दूसरे के हाथों सौपने की कल्पना से भी
कुछ ही दिनों में तुम बड़ी हो गई थी
अपने रंग रुप को भूल चुकी दुल्हान की तरह समझदार
और मैं एक पति की तरह लाचार
मुझे याद आता है तु्म्हारा बेझिझक कीचड़ में कूद पड़ना
मेरा बोझ अपने उदर में थामे हुए
खेतो के लिए खाद,
घर के लिए सीमेंट
जानवरों के लिए चारा।
तुम लाख कहती हो चुप भी करो
पुराने दिन ऐसे ही होते हैं
मैं तुम्हारी रंगत से आंख नहीं मिला पाता
जो मेरे साथ रहते उतरी थी
मेरे हाथों में अब भी लिपटी हुई है तुम्हारी थकान
जो तुम्हारे बदन से कीचड़ हटाते हुए जम गई थी
औरों की तरह मैं कैसे कह दूं
तुम बुढ़ी हो चुकी हो
घर के एक कोने में पुरानी सी पड़ी हो.
तुमने जो भी दिया है मुझे
हमेशा नया ही दिया है.
टिप्पणियाँ