ए बी सी डी से सीखो!

अंग्रेजी हम सबने पढ़ी है, लेकिन कभी सोचा है-
अंग्रेजी के शुरुआती चार अक्षर A, B, C, D का इस्तेमाल 1-99 तक की स्पेलिंग में कहीं नहीं होता!
अंग्रेजी के शुरुआती चार अक्षर A, B, C, D का इस्तेमाल 1-99 तक की स्पेलिंग में कहीं नहीं होता!
D- का इस्तेमाल पहली बार Hundred में होता है
A- का इस्तेमाल पहली बार Thousand में होता है
B- का इस्तेमाल पहली बार Billion में होता है
C- का इस्तेमाल पहली बार Crore में होता है
A- का इस्तेमाल पहली बार Thousand में होता है
B- का इस्तेमाल पहली बार Billion में होता है
C- का इस्तेमाल पहली बार Crore में होता है
मतलब...
इन अक्षरों की तरह आदमियों में भी इतनी सब्र हो, कि वो शांति से अपनी बारी का इंतजार करे। ये जरूरी है
इन अक्षरों की तरह आदमियों में भी इतनी सब्र हो, कि वो शांति से अपनी बारी का इंतजार करे। ये जरूरी है
इस क्रांतिकारी खोज का उल्लेख अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग http://bigb.bigadda.com/ पर किया है. इतने सुंदर संदर्भ के साथ कि मैं खुद को उसे चुराने से नहीं रोक सका, आप गौर करेंगे, तो अंग्रेजी वर्णमाला की इस विडंबना का संदर्भ इतना गहरा है कि किसी को भी झकझोर सकता है.
सॉरी बिग बी, जैसे आपके ब्लॉग पर एक क्लिक से मेरे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ, मैं चाहता हूं मेरे ब्लॉग पर आने वाले 'टहलू' भी ऐसे सकारात्मक चोर बनें!
टिप्पणियाँ
आपके thousend और billion में A कहां है। रही बात C की तो वह एंग्लो-इंडियन भाषा में उपयोग किया जाता है।
भूल की ओर ध्यान दिलाने को अन्यथा ना लें।
W.V. hataa lein.