मेरी जानिब मैं



मै किसी भी जानिब चलता
इस रफ्तार से इतनी ही मंजिल पाता
चुना था दिल से दिल्ली तक भटकना
जैसी भी हो, यही थी उस लम्हे की खता

एक हाथ आता, तो दूसरा बिखरता
एक बिखरता तो दूसरा संभलता
जब भी मुड़कर देखा किसी पड़ाव से
पीछे छुट रहे क्षितिज पर ये साफ दिखा
लेकिन बढ़ता रहा, चलता रहा है
माया में, कि मृगतृष्णा में नहीं कह सकता

मैं इसी जानिब आता
इस रास्ते तो हाथ में यही शहर आता

भाड़े पर खरीदा आशियाना,
और लिया किराये का आसमान
बेच दी हाथ की दस अंगुलिया
गिरवी रख दिए सारे अरमान

बिकता रहा वक्त भी मेरे साथ
कहने को मैं वक्त के साथ चलता रहा

मैं यही निरंतर चाहता
वो सब ले जाता, बस मेरी निशानी छोड़ जाता

टिप्पणियाँ

Udan Tashtari ने कहा…
बढ़िया है!

लोकप्रिय पोस्ट