अपना-अपना हिन्दुस्तान!

यकीन मानिये, दिल्ली में रहते हुए ‘न्यूज देखना’, और दिल्ली से बाहर जाकर ‘समाचार देखने’ में काफी फर्क होता है.

‘पत्रकार’ आप फिर भी कहे जाते हैं, लेकिन इस बार लगा कि पत्रकार ‘कहे जाने’ और ‘समझे जाने’ में भी काफी फर्क आ चुका है. भोला काका की बातों से तो ऐसा ही लगता है. इस बार खैरियत से पहले पूछ बैठे- बबुआ, पाकिस्तान से कहिया अइला हा...? (पाकिस्तान से कब आए...)

एकबारगी तो मुझे लगा काका मुझसे नहीं, किसी और से पूछ रहे हो. भला मैं पाकिस्तान क्या करने जाने लगा. भरी मंदी में न्यूजरुम से निकल कर चाय पीने में चार बार सोचना पड़ता है डेस्कवालों को, ये पाकिस्तान जाने की खबर कहां से लग गई इन्हें.

चकाचक सफेद लूंगी-गंजी और नीलहा गमछाधारी काका गांव के ‘चतुर कटाक्षी जीव’ माने जाते हैं. सवाल के मुताबिक चेहरे पर असली लाने में इतने सिद्धहस्त कि फिल्मदेखवा पीढ़ी उन्हें ‘सुपरस्टार काका’ कहकर बुलाती है. लेकिन मुझ परदेसी के साथ भी वही फार्मूला अपनाएंगे, ये मैं पहले झटके में नहीं सोच सका. लेकिन बात कुछ वैसी ही थी.

‘हमको लगा, ‘सरहद पर सरगर्मी’ इतनी बनी हुई है, ‘ओसामा की तलाश में ओबामा’ जुट गए हैं,‘आतंक पर लगाम’ कसने तुम भी पहुंचे होगे,

मुझे समझते देर नहीं, काका मेरी टांग खीच रहे हैं- ओह, तो काका आप...

‘अरे नहीं बबुआ...हम मजाक नहीं कर रहे, अब तो अपने गांव में भी केबल आ गया है, हम भी ‘दिल्ली की खबरें’ खूब देखते हैं, लेकिन पाकिस्तान के बारे में इतनी ‘पक्की पक्की जानकारी’ देखकर लगा, कोई न कोई तो गया ही होगा,

मैं तो बस काका को एकटक देख रहा था- वो इसलिए भी कि न उनके चेहरे पर, न उनकी घनी मूंछों में मुस्कान की एक हल्की रेखा तक नहीं थी, जो आमतौर पर उनके मजकिया लहजे को बड़ी बारीकी से जाहिर करती है, लेकिन आज जरा सी भी नहीं थी.

‘वो कोई बवेजा नाम की महिला हैं, वो गई थीं न, कसबवा के गांव में, उसी वक्त हम भी देखे थे ‘पाकिस्तान का काला चेहरा.’ वो न गई होतीं, तो भला ये दिखता? उसी के बाद हमको लगा कि ये अकेली महिला का पर्दाफाश नहीं, जिस तरह ‘जवाब दो पाकिस्तान’ ‘अब क्या करोगे पाकिस्तान’ ‘होश में आओ पाकिस्तान’ जैसे ‘डायरेक्ट नैरेशन में डायलॉग’ हो रहा है, मुझे लगा कई और लोग गए होंगे खबर लेने, और उसमें तुम भी हो...’

पहली बार मेरी हंसी छूटी थी. मैंने पूछा- काका, लेकिन आप ने तो पक्के तरीके से ही पूछ लिया- कब आए पाकिस्तान से?

अबकी बारी काका थी, वो फुस्की सी एक हंसी के साथ पूछ बैठे-
‘हं..हं..अच्छा, तो नहीं गए थे? चलो, कोई बात नहीं, लेकिन ये ससुरा पाकिस्तान घुटने कब टेकेगा हो, हमको तो पते नहीं चलता, सरकार अपनी हमला करेगी नहीं, ऊ साला जरदरिया टेरोरिस्ट सब को सौंपेगा है नहीं, ये चैनल वाले कब तक ऐसे ही चिल्लाते रहेंगे? अच्छा बताओ, ये ओबामा से उम्मीद बन रही है क्या, कि ये भी ‘बुश की टू कॉपी’ है?’

काका का एनालिसिस देखकर मैं दंग था. पता नहीं, इस बार तो जैसे मेरा इंतजार खासतौर पर कर रहे थे. चेयर खिसका कर जम गए

’26 नवंबर को हुआ था न मुंबई पर हमला, लो, आज ही दो महीने हो रहे हैं, हिसाब जोड़ो तो 60 घंटे के बदले 60 दिन गुजर गए, और पाक का पैंतरा जस का तस है, हम को तो लगता है, पीएम की बीमारी इसी चिंता में ज्यादा बढ़ गई. चुनाव सिर पर है, जनता पूछेगी तो क्या जवाब देंगे, ये सोचकर ही दिल बैठ गया होगा बेचारे का...

काका बीच बीच में मेरी तरफ देखकर ‘रियेक्शन शॉट’ भी लेते जा रहे थे- ‘क्यों, गलत कह रहा हूं क्या, भई टीवी पर जो दिख रहा है, और जिन खबरों के बीच उनकी तबियत खराब होने की खबर आई, हमको तो यही लगा.’

‘एक पीएम की बीमारी की खबर ही थी, जो पाकिस्तान पर भारी पड़ी, वरना 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक, कोई कोई चैनल तो 12 बजे तक पाक-पाक-पाक ही चिल्लाता रहता है’

काका अपनी रौ में थे, अच्छा हुआ अंधेरा हो चला था, अब न वो मेरा चेहरा पढ़ सकते थे, न मैं उनका. मैंने पूछा- काका अब 12 बजे तक टीवी देखते हो.

‘क्या करे बबुआ, एक तो अभी नई नई आई है टीवी, और दूसरे लाइट भी 8-9 बजे के बाद ही आती है,सो रिमोट लेकर हम भी जुट जाते हैं पाक के खिलाफ जंग में. लेकिन सच कहूं, आधे एक घंटे में हमारे जवानों के हाथ बंदूक की तरह रिमोट भी नाकारा हो जाता है. जहां जाओ वही पाक-पाक-पाक, तो क्या बैटरी बरबाद करना, तकिये के किनारे दबा कर बैठ जाते हैं रिमोट को. जो चैनल पहले लग जाए- वहीं हम भी करने लगते हैं पाक-पाक-पाक’

काका के साथ मैं भी पाक-पाक-पाक पर हंस रहा था, लेकिन सुनाई सिर्फ साउंड ही दे रहा था- एक दूसरे को ‘ओवरलैप’ करता हुआ.

‘अरे मजाक नहीं बबुआ, देश का सवाल है देखें न तो क्या करें, लेकिन कब तक, साला, पहले ‘साढे सात’ और ‘साढे आठ’ की खबर देख लेते थे, तो देश प्रदेश दुनिया सबकी खबर मिल जाती थी, लेकिन अभी तो बस पाक-पाक-पाक. जैसे सारे चोर, बदमाश, गुंडे, घोटालेबाज, बाहुबली और दलाल सब ‘पाक साफ’ हो गए हैं, मुंबई हमले के बाद सबने राष्ट्रधर्म कुबूल कर लिया है’

काका तैश में थे, ये मैं अंधेरे में भी साफ देख सकता था

‘अभी कल ही पढ़ रहा था- ‘मनसे के गुंडो’ ने भोजपुरी के कार्यक्रम में हंगामा किया, बेचारे पुरबिया श्रदांजलि तो मराठी (करकरे) को ही दे रहे थे न, ससुरों ने अपनी हौंक में उसकी शहादत भी भूल गए. वो सिर्फ महाराष्ट्र के लिए थोड़े मरा था, पूरे देश के लिए जान दी थी, लेकिन बुरा मत मानना, उस दिन तुम्हारे चैनल पर ये ‘पाक’ के नीच दब गया. वैसे तो उनकी राजनीति पहले चड्ढी तक नंगी है, उस दिन तो वो फटी चिटी चड्ढी भी उतर गई थी, ससुरों ने जुनून में करकरे की फोटो मंच से नीचे गिरा दी. बताते मराठी मानुषों को, कि देख लीजिए इनका ‘अपनापन’

मैंने काका को ये कहते हुए रोका कि काका दिखाया तो था, लेकिन काका का ऐंगल ही कुछ और था-

‘नहीं बच्चा, वो खबर भी पाक-पाक-पाक के राग में चिल्लाने वाली थी, उन्होंने क्या किया, इससे ज्यादा बड़ी खबर है, वो क्या करना चाहते हैं. इसी तरह वो बैंगलोर के पब जो नई सेना का अवतार हुआ है, वो भी खतरनाक खबर है, एक जगह अंग्रेजी चैनल पर देख रहा था- कुछ मालेगांव बम ब्लास्ट से जोड़कर बता रहा था. अब इतनी अंग्रेजी तो आती नहीं, कि समझे, लेकिन हमको भी कुछ ऐसा ही लगा, ये साले वही जात हैं- साध्वी के साथी संगी, तब तो तुम दिल्ली में ही होगे, कोई फर्क है- तालिबानों और पब पर हमले में...?

काका ठीक कह रहे थे- दोनों खबरें तकरीबन एक ही साथ आई थीं. लेकिन बनीं थीं अलग-अलग.

‘बाबू, बड़ी कठिन समय है रे, एक ‘आतंक की दो-दो जात’ से पाला एक साथ पड़ा है.
सो दोनों के खिलाफ सुर भी एक ही रखना पड़ेगा, आवाज में जरा सी ऊंच नीच से भी बड़ा फर्क आ जाता है. आपका ‘कंसर्न’ समझ में आने लगता है…

काका की डिक्शनरी देखिए जनाब, क्या लाजवाब है.

कंसर्न से मेरा मतलब है... कैसे बताऊं तुम्हें...हां, ये पाक-पाक-पाक को ही लो, जिस तरह हम सब एक ताल पर बोल रहे हैं, कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, उसी कंसर्न के साथ देश के भीतर छुपे दुश्मनों से निपटना चाहिए. जैसे स्लमडॉग पर बवाल कटा है, बेशर्मों ने स्लम छोड़ दिया डॉग को उठा लिया. कहते फिर रहे हैं स्लम वालों को डॉग कह रहा है अंग्रेज. तुम्हारे हिंदी चैनल में इतनी अंग्रेजी जानने वाले तो बहुतेरे होंगे कि भैया स्लमडॉग का लेना देना स्लम से तो है, कुत्ते से कतई नहीं. ये अंग्रेजी के अंडरडॉग (जुझारु) के समानांतर एक नया शब्द है. उन्हें ये बताना चाहिए कि अंडरडॉग का मतलब अंदर का कुत्ता नहीं होता.

भाई साहब, आपको हैरानी होगी, काका आज के बीए-एमए नहीं, 1966 के नॉन-मैट्रिक हैं

‘लेकिन नहीं, तुम्हारे भोंभें (गनमाइक) के सामने आकर बक जाते हैं, स्लमडॉग का मतलब स्लम का कुत्ता बता जाते हैं, और तुम हू ब हू दिखा देते हो, अब ठीक है, लोकतंत्र में सबको अपना पक्ष रखने की आजादी होती है, लेकिन ऐसा बुड़बक पक्ष उजागर कर तो अपनी नाक कटवाने जैसा है. ये नेताओं वाले करम तुम लोग क्यों कर रहे हो...’

नेताओं वाले करम? मैं समझा नहीं.

‘अब तक तो ये अपने नेता लोग ही करते आए हैं, बड़े मुद्दे छिपाने के लिए छोटे-छोटे
कारनामे करते रहते हैं, जनता के जेहन से पिछले घोटाले की याद हटाने के लिए कभी नया शिगूफा छोड़ते हैं, कभी उससे भी बड़ा घोटाला कर बैठते हैं. बस इसी अगले पिछले में उनकी गाड़ी चलती रहती है. लेकिन तुम लोग इस जाल में क्यों फंसते दिख रहे हैं. रोड पर कोई भी ऐरू-गैरू तमाशा दिखाने लगता है, तुम लोग जनता के जमीनी मसले छोड़ उसी के पीछे 24 घंटे काट देते हो. ये तो नेताओं के पाप में भागीदार बनने वाली बात हुई...बोलो, हुई कि नहीं.

पता नहीं इस बार काका मेरी चुप्पी का साथ क्यों देते नजर आए...

‘अरे हम तो गांव में पैदा हुए, गांव में ही मर जाएंगे बबुआ, लेकिन इस देश का क्या होगा. ‘चार चीजों’ के चक्कर में ‘हजार चीजें’ छूट रही हैं. गिनाने लगूं तो बोरी भर कर समस्याएं मिल जाएंगी, जो हैं तो लोकल, लेकिन नेशनल लेबल से जुड़ी हैं, लेकिन न हम खबर के लायक हैं, न खबरे हमारे लायक हैं. कई बार इसी चिंता में भोर से पहले ही नींद खुल जाती है. समझ नहीं आता कि वो कौन सी चीज है जो बीच में कहीं टूट रही है...

काका, सीधे जम्प मार कर वहां पहुंच चुके थे, जहां वो शुरु में ही पहुंचना चाहते थे, यानी कि ये आखिरी पैरा वाली बात वो शुरू में ही कहना चाहते थे, लेकिन सवाल ये था कि मुझसे सीधे क्यों कहते, सो भूमिका बनाते हुए कही. वैसे रात भी काफी हो चली थी, रात भी अमावस की थी, कुत्तों के भौंकने की आवाज जल्दी आने लगी थी.

‘चलते हैं बबुआ, अभी तो हो ना, फिर कभी बात होगी...’

काका अभी कुर्सी से उठे ही थे, कि लाइट आ गई. बिजली को देखकर मेरी जान में जान आई, नींद को मजबूर होकर 9 बजे ही रजाई में दुबकना नहीं पड़ेगा, उधर काका भी सुकून के साथ घर का रास्ता नाप रहे थे- कि चलो आज ठेस नहीं लगेगी.

थोड़ी ही देर में मैं टीवी के सामने बैठा था- एक चैनल पलटा, दूसरा पलटा, तीसरा पलटा...पलटते गया, पलटते गया- शुरू में तो ये देखने कि आज की बड़ी खबरे क्या क्या हैं- लेकिन हर जगह एक ही खबर- ओबामा ने अल-अरबिया चैनल को इंटरव्यू दिया है. मूल खबर ये कि ओबामा ने मुस्लिम कंट्रीज को संदेश दिया है कि अमेरिका उनका दुश्मन नहीं, बल्कि ओसामा उनका सबसे बड़ा दुश्मन है, क्योंकि उसने उन्हें तबाह करने के लिए कुछ नहीं किया है. अब करेगा भी नहीं क्योंकि वो ‘मेंटली बैंकरप्ट हो चुका है’ लेकिन हर चैनल पर इस संदेश की भूमिका अलग थी- पाक पर डॉलर बम गिरेगा, ओबामा के पांच कदम से मर जाएगा ओसामा, आदि आदि ढंग से पूरे 9 से 11 का शो इसी कहानी के नाम बुक था- हिंदी चैनलों पर खासतौर पर.

मैंने टीवी को म्यूट कर देखा, रात 11 बजे कहीं कोई दूसरा टीवी नहीं चल रहा था. मैं ही था जो कुत्तों के मुंह लगे सन्नाटे को नुचता हुआ देख रहा था.
काका शायद इसी जख्मी सन्नाटे की तरफ इशारा कर रहे थे.

टिप्पणियाँ

अनिल कान्त ने कहा…
‘क्या करे बबुआ, एक तो अभी नई नई आई है टीवी, और दूसरे लाइट भी 8-9 बजे के बाद ही आती है....

बहुत खूब अच्छा लेख ....पसंद आया

अनिल कान्त
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

लोकप्रिय पोस्ट